यह हमारी ही आकाशगंगा में Ophiuchus नक्षत्र में स्थित है।
वैज्ञानिकों ने हाल ही में पृथ्वी के बहुत पास एक ब्लैक होल खोजा है ।
यह सूर्य से लगभग दस गुना बड़ा है और पृथ्वी से केवल 1,600 प्रकाश वर्ष दूर है।
ब्रह्माण्ड में इतने कम द्रव्यमान के बहुत ही कम ब्लैक होल देखे गए हैं ।
ब्लैक होल अंतरिक्ष में मौजूद एक ऐसा स्थान होता है जहाँ गुरुत्वाकर्षण बल बहुत ज्यादा होता है ।
क्या होता है ब्लैक होल ?
आइंस्टीन ने 1915 में अपने सापेक्षता के सिद्धांत में ब्लैक होल की अवधारणा बताई थी ।