यह हमारी ही आकाशगंगा में Ophiuchus नक्षत्र में स्थित है

वैज्ञानिकों ने  हाल ही में पृथ्वी के बहुत पास  एक ब्लैक होल खोजा है

A New Black Hole Near the Earth - GAIA BH1

यह सूर्य से लगभग  दस गुना बड़ा है और पृथ्वी से केवल 1,600 प्रकाश वर्ष दूर है।

ब्रह्माण्ड में इतने कम  द्रव्यमान के बहुत ही कम ब्लैक  होल देखे गए हैं ।

ब्लैक होल अंतरिक्ष में मौजूद एक ऐसा स्थान होता है  जहाँ गुरुत्वाकर्षण बल बहुत ज्यादा होता है ।

क्या होता है ब्लैक होल ?

आइंस्टीन ने 1915 में अपने  सापेक्षता के सिद्धांत में ब्लैक होल  की अवधारणा बताई थी ।

ब्लैक होल का क्या रहस्य है?

ब्लैक होल ब्रह्मांड का एक ऐसा क्षेत्र है जहां सिर्फ और सिर्फ अंधकार होता है। यहां गुरुत्वाकर्षण इतना मजबूत होता है कि कोई भी कण या यहां तक कि विद्युत चुम्बकीय विकिरण जैसे प्रकाश भी इससे बच नहीं सकता है